jabalpur
ड्यूटी में वर्दी पहनकर तैयार सिपाही की मौत

जबलपुर। माढोताल थाने में पदस्थ सिपाही देवेन्द्र सिंह बरगी थाने के क्वार्टर में रहता था। आज सुबह 8 बजे से उसकी ड्यूटी थी। वह वर्दी पहनकर थाने आने के लिए तैयार हो रहा था।
तभी उसको सीने में दर्द हुआ, यह देखते ही आसपास के जागरुक लोग उसे लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आए।
जहां काफी प्रयासों के बाद भी देवेन्द्र को नहीं बचाया जा सका। माढ़ोताल थाना प्रभारी अनिल गुप्ता और पुलिस बल मेडिकल पहुंच गया है।