क्षेत्रीय खबरें

ट्रम्प के नाम सीएम के खिलाफ ट्वीट कर मुश्किल में पड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ किए गए ट्वीट को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव मुश्किल में पड़ सकते हैं. गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के मुताबिक सरकार कानूनी पहलू पर विचार रही है. अगर अरुण यादव का बयान कानूनी रुप से गलत हुआ तो उनके खिलाफ ज़रुर केस दर्ज किया जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर तीखी आलोचना की थी. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से शिवराज पर कार्रवाई करने की भी मांग की थी.

हालकि उसके बाद शिवराज सरकार के कई मंत्रियों ने अरुण यादव की भी आलोचना की थी, किन्तु अब गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार कानूनी पहलू पर विचार कर रही है.

Leave a Reply

Back to top button