जितनी योजनायें मध्यप्रदेश सरकार ने बनाईं, उतनी किसी ने नहीं-संजय पाठक

कटनी| शासन की योजनाओं का लाभ सुगमता से पात्र हितग्राहियों को एक ही छत के नीचे मिले। इस उद्वेश्य से राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को विजयराघवगढ़ विकासखण्ड का खण्डस्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय मेला आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक शामिल हुये। साथ ही पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया। इस दौरान प्रदेश की समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती पद्मा शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल भी मौजूद रहीं।
हमारी सरकार का प्रयास समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभांवित करना
अन्त्योदय मेले में अपनी बात रखते हुये सर्वप्रथम राज्यमंत्री श्री पाठक ने अन्त्योदय की अवधारणा को बताया। उन्होने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभांवित करना है। इसी दिशा में सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। किसानों के लिये राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं की जानकारी भी राज्यमंत्री ने दी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली इस सरकार ने किसानों के हित में आज तक जितनी योजनायें बनाई हैं, सम्पूर्ण भारत वर्ष ही क्या, पूरे विश्व में किसी भी सरकार ने किसानों के लिये इतनी योजनायें नहीं बनाई होंगी।
सभी वर्गों के लिये सरकार ने सार्थक दिशा में काम किया
अधिकारी, कर्मचारी वर्ग, श्रमिक वर्ग के साथ ही अन्य वर्गों के लिये राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयासों को भी श्री पाठक ने बताया। उन्होने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिये सरकार ने सार्थक दिशा में काम किया है। गर्भ में रहने वाली लाडलियों को हमने लाडली लक्ष्मी बनाया है। पनागर में आयोजित असंगठित श्रेत्र के श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री के द्वारा लिये गये एैतिहासिक फैसलों की जानकारी भी राज्यमंत्री ने दी।
अधिकारियों को बेहतर ढंग से सर्वे करने के निर्देश
राज्यमंत्री श्री पाठक ने बताया कि पहले जहां साल में 40 आवास जिले के लिये आते थे। विगत एक वर्ष में 325 करोड़ रुपये तो विजयराघवगढ़ जनपद में प्रधानमंत्री आवास के लिये आये हैं। नये लक्ष्यों का आवंटन भी कर दिया गया है। नया सर्वे हो रहा है। इसके लिये अधिकारियों को बेहतर ढंग से सर्वे करने के निर्देश भी मंच से ही राज्यमंत्री श्री पाठक ने दिया। उन्होने कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को सर्वे सूची में शामिल करें, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ उसे मिले। ताकि कोई भी पात्र हितग्राही ना छूटे। प्रत्येक माह की पहली तारीख को प्रारंभ किये गये तहसील दिवस कार्य की सराहना भी राज्यमंत्री श्री पाठक ने की। उन्होने कहा कि प्रत्येक हितग्राही, जिसे योजनाओं का लाभ नहीं मिला है और पात्रता रखता है। वह जरुर प्रत्येक माह की पहली तारीख को तहसील में पहुंचे। जहां उसे एसडीएम द्वारा योजना का लाभ दिलाया जायेगा।
85 हितग्राहियों को मंच से ही लाभांवित भी किया गया
अन्त्योदय मेले में 85 हितग्राहियों को मंच से ही लाभांवित भी किया गया। इसमें 5 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता का लाभ उपस्थित अतिथियों ने दिया। वहीं 20 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास, 4 हितग्राहियों को ट्रायसाईकिल, 2 हितग्राहियों को भवन संनिर्माण के तहत विवाह सहायता वितरित की गई। इसी तरह 3 हितग्राहियों को चैफ कटर, 2 को लघु सिंचाई के लिये नलकूप खनन, 2 हितग्राहियों को स्वाईल हेल्थ कार्ड, 3 को मूंग प्रदर्शन, 414 हितग्राहियों को बलराम तालाब का लाभ अन्त्योदय मेले में दिया गया। प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत 4 हितग्राहियों को राज्यमंत्री श्री पाठक ने लाभांवित किया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी 7 जन्म प्रमाण पत्र, 4 नसबंदी प्रमाण पत्र, 2 दीनदयाल अन्त्योदय कार्ड, 4 ग्रीन कार्ड वितरित किये गये। वहीं नगर परिषद् के तहत 1 हितग्राही को राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं 4 को भवन संनिर्माण के तहत विवाह सहायता का लाभ भी राज्यमंत्री श्री पाठक द्वारा दिया गया।
सरकार के द्वारा 300 से अधिक योजनाओं का संचालन किया जा रहा- पद्मा शुक्ला
अन्त्योदय मेले में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती पद्मा शुक्ला ने भी अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी के सूत्र वाक्य पर व अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिये हमारी सरकार कार्य कर रही है। गरीबों के लाभ के लिये राज्य सरकार के द्वारा 300 से अधिक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे, इसके लिये तत्परता से कार्य करें। लोकसेवक भी संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करें।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल ने भी अन्त्योदय मेले की संकल्पना को बताया। उन्होने कहा कि सरकार का उद्वेश्य अन्त्योदय मेलों के माध्यम से एक ही छत के नीचे पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। अन्त्योदय मेले में मेले की रुपरेखा और प्रतिवेदन का वाचन एसडीएम श्री धमेन्द्र मिश्रा ने किया।
इस दौरान अन्त्योदय मेले में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम चौधरी, नगर परिषद् अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, कैमोर नगर परिषद् अध्यक्ष श्री गणेश राव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, नगर परिषद् उपाध्यक्ष श्री गुड्डू शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री रंगलाल पटेल, विधायक प्रतिनिधि श्री उदयराज सिंह चौहान,एसडीएम श्री धमेन्द्र मिश्रा, सीईओ जनपद श्रीमती प्रभा टेकाम, सहायक यंत्री श्री ओ0पी0 दाहिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सरस्वती मिश्रा और बीआरसी श्री अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं खण्डस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।