jabalpur

दो सड़क दु्र्घटनाओं में एक की मौत, 70 से अधिक घायल

जबलपुर जनपद के अंतर्गत 24 घंटे के अंदर हुए दो बस सड़क हादसों में लगभग 70 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं एक महिला की मौत हो गई. दोनों घटनाएं जबलपुर के अलग-अलग थाना अंतर्गत हुईं. गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गाँधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मंगलवार की सुबह रीवा से यात्री लेकर सीधी जा रही प्रधान ट्रेवल्स की बस सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत बघवार गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार लगभग 50 यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रामपुर नैकिन अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रीवा के संजय गाँधी अस्पताल रेफर किया गया. यहां उन सबका इलाज जारी है.

वहीं बीती देर रात इलाहबाद से रीवा आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन की यात्री बस गंगेव के पास एक ट्रक से जा टकराई. बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें भी रात में ही संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Leave a Reply

Back to top button