जबलपुर में बीजेपी महिला नेता का दिव्यांग महिला से विवाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जबलपुर में बीजेपी महिला नेता का दिव्यांग महिला से विवाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जबलपुर में बीजेपी महिला नेता का दिव्यांग महिला से विवाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला नेता दिव्यांग महिला से हाथापाई करती दिख रही हैं। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि यह उनकी कथनी और करनी में अंतर है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता का एक दिव्यांग महिला से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी नेता महिला के साथ हाथापाई करती दिख रही हैं. सोमवार को वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है. कहा कि यह भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता का एक दिव्यांग महिला से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी नेत्री महिला के साथ हाथापाई करती दिख रही हैं. साथ ही महिला को कहती नजर आ रही है, ‘तू इस जन्म में अंधी बनी है और अगले जन्म में भी अंधी बनेगी.’ आल इंडिया महिला कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
इस वीडियो में दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट कर रही महिला जबलपुर में BJP की उप जिलाध्यक्ष अंजू भार्गव हैं!
ऐसे असभ्य और असामाजिक तत्वों का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए!
भाजपा के ये संस्कार शर्मनाक हैं! pic.twitter.com/FFFsZVmeQy
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) December 22, 2025
दरअसल यह पूरा मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है. 20 दिसंबर को गोरखपुर स्थित एक चर्च मे अचानक ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि यहां पर ब्लाइंड छात्र-छात्राओं को लाकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है. इसके बाद यहां पर दोनों ही पक्षों के बीच जमकर विवाद भी हुआ. इसी कार्यक्रम में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी जिला महामंत्री अंजू भार्गव भी शामिल हुई थीं.
बीजेपी नेत्री ने बातचीत के दौरान की हाथापाई
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव चर्च के अंदर घुस गई, जहां पर कि बच्चों के साथ एक दिव्यांग महिला भी बैठी हुई थी. अंजू भार्गव का इसी दिव्यांग महिला से विवाद हो गया. बीजेपी नेत्री ने दिव्यांग महिला से कहा, ‘मांग में सिंदूर भरती है और बच्ची को क्रिश्चियनों के बीच क्या कराने लेकर आती है. यह कहते हुए अंजू भार्गव उस महिला का चेहरा पकड़ लेती है, बस इसी के बाद हाथापाई शुरू हो जाती है. इस दौरान वायरल वीडियो में मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी बीच बचाव करते दिखाई दे रहे हैं.
भाजपा की कथनी और करनी में अंतर
सोमवार को वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है. कहा कि यह भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. वह महिला तो नहीं भाजपा नेत्री अंजू जरूर अगले जन्म अंधी बनेंगी. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि अगले जन्म में वो महिला भले ही अंधी ना हो पर अंजू भार्गव जरूर अंधी होगी, क्योंकि एक नेत्रहीन महिला का अपमान किया है.
क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गोरखपुर थाना इलाके में शनिवार को एक चर्च में ब्लाइंड छात्र-छात्राओं का धर्मांतरण की सूचना के बाद हंगामा हो गया. मौके पर पहुंचकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं किसी तरह शांत कराया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.







