Latestछत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव 2018

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार, सोमवार को मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान थम चुका है। राज्य के बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र की 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर सोमवार को मतदान होगा। पहले चरण के लिए धुआंधार प्रचार अभियान जारी था, लेकिन मतदान के 2 दिन पहले ये चुनावी शोर थम गया। हालांकि प्रत्याशी घर-घर जाकर बिना किसी शोर-शराबे के अब भी प्रचार कर सकेंगे। इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र से बाहर के लोगों को यहां से जाने का आदेश प्रभावी हो जाएगा।
बस्तर संभाग में मतदान दलों की रवानगी का दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। नजदीक के मतदान केंद्रों के लिए दल रविवार को रवाना होगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले मतदान पर चुनाव आयोग के साथ ही देश-दुनिया की भी निगाहें रहेंगी।

राज्य के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों में सबसे पहले मतदान करवाए जा रहे हैं। सभी मतदान दल अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं। चुनाव के दौरान नक्सल हिंसा की आशंका को देखते हुए इन विधानसभा क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को मुस्तैद किया गया है।
प्रथम चरण के तहत इन 18 सीटों के लिए होंगे मतदान

1 – खैरागढ़
2 – डोंगरगढ़
3 – राजनांदगांव
4 – डोंगरगांव
5 – खुज्जी
6 – मोहला-मानपुर
7 – अंतागढ़
8 – भानुप्रतापपुर
9 – कांकेर
10 – केशकाल
11 – कोण्डागांव
12 – नारायणपुर
13 – बस्तर
14 – जगदलपुर
15 – चित्रकोट
16 – दन्तेवाड़ा
17 – बीजापुर
18 – कोन्टा

Leave a Reply

Back to top button