FEATUREDक्षेत्रीय खबरें

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव: नीलांशु चतुर्वेदी होंगे कांग्रेस के प्रत्‍याशी

भोपाल। कांग्रेस ने चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्‍याशी के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने नीलांशु चतुर्वेदी को अपना उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है। सीट पर एक सशक्त दावेदार के रूप में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नीलांशु चतुर्वेदी के नाम पर कांग्रेस में सहमति बनी है। उनकी दावेदारी को इसलिए भी मजबूत माना जा रहा था क्‍योंकि अभी उनकी बहन नगर पालिका अध्यक्ष हैं। इसी के साथ कांग्रेस को अभी हाल के नगरीय निकाय चुनाव में मिली जीत का लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मैहर नगर पालिका चुनाव में जहां कांग्रेस की परिषद बन चुकी है तो सतना नगर निगम में एक पार्षद के उपचुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली है।

कांग्रेस विधायक प्रेमसिंह के निधन के बाद से रिक्त हुई चित्रकूट विधानसभा सीट को बचाने के लिए पार्टी के सामने चुनौती है। क्षेत्र के प्रभावी कांग्रेस नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की साख फिर से दांव पर रहेगी। चित्रकूट में प्रेम सिंह के 29 मई 2017 को निधन के बाद से विधानसभा सीट रिक्त है, जिसके लिए अभी चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है। 28 नवंबर के पहले इस सीट पर चुनाव प्रक्रिया पूरी होना है।

Leave a Reply

Back to top button