चित्रकूट उपचुनाव: प्रचार समाप्त, 9 को होगा मतदान

भोपाल। चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव का प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। अब सिर्फ बंद कमरा बैठकें ही हो सकती हैं। प्रचार के लिए गए बाहरी नेताओं को क्षेत्र भी छोड़ना पड़ेगा। चित्रकूट में मतदान नौ नवंबर को सुबह आठ बजे से होगा तो मतगणना 12 नवंबर को होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोट वैरिफायएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की जांच भी करा ली गई।
मतदान से 48 घंटा पहले यानी मंगलवार को शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार का सिलसिला थम गया। इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों को क्षेत्र छोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बंसल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं।