jabalpur

कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हुए 8 लोग डिस्चार्ज, जानिए गढ़ा फाटक की यह रिपोर्ट

जबलपुर । कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज गुरुवार को 8 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है ।

आठों व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है ।

इनमें लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक निवासी 38 वर्षीय महिला, 13 वर्ष का बालक एवं 15 साल की बालिका, छोटी ओमती उड़िया मोहल्ला निवासी 46 साल की महिला एवं 29 वर्ष का पुरुष, आनंद भवन कंचनपुर निवासी 38 साल की महिला एवं आईटीआई माढ़ोताल शिवधाम निवासी 70 वर्ष की महिला शामिल है ।

इनके अलावा खेरमाई गेट नम्बर दो के सामने रहने वाले 61 वर्षीय पुरुष को कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर अन्य गम्भीर बीमारियों के ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज के एमआईसीयू वार्ड में ही शिफ्ट किया गया है ।

इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना से स्वस्थ हुये व्यक्तियों की संख्या 438 हो गई है ।

कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक मिले 25 कोरोना मरीजों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 705 हो गई है ।

आज हुई कोरोना पॉजिटिव वृद्ध महिला की मृत्यु को मिलाकर कोरोना से अब तक 17 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 250 हो गये हैं ।

Back to top button