CoronaLatestमध्यप्रदेश
कैसा था मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर में आज कोरोना का हाल, पढ़िए

जबलपुर आशीष शुक्ला। जबलपुर सम्भाग के आसपास के जिलों में भी आज कोरोना का आंकड़ा बढ़ता नजर आया। मण्डला जिले में 13 अप्रैल तक पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1772, रिकवर्ड 1444, मृत्यु 13 एवं एक्टिव केस 315 हैं। पिछले 24 घण्टे के दौरान कोविड के नए मामले – 69 मिले अभी पेंडिंग रिपोर्ट- 1119 हैं।
नरसिंहपुर में 110 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। एक व्यक्ति की मौत हुई।
उमरिया में आज 90 मरीज़ मिले है। एक पुरुष की शहडोल में म्रत्यु हुई है। वहीं अनूपपुर में आज 45 मरीज मिले। शहडोल में 97 नए केस मिले, 7 मौत अब तक दर्ज है।