katniमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कैमोर में भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क: संजय पाठक ने बुजुर्गों माताओं सहित जनता से विकास कार्यों के आधार पर मांगा आशीर्वाद

कटनी । कैमोर में भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क: संजय पाठक ने बुजुर्गों माताओं सहित जनता से विकास कार्यों के आधार पर आशीर्वाद मांगा

विजयराघवगढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संजय पाठक ने आज कार्यकर्ताओं के साथ कैमोर नगर के वार्डों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों गुड़ गडौहा, लालनगर, खलवारा बाजार, बारापार, गडरिया टोला, अमरैया पार के वार्डो में सघन जनसंपर्क करते हुए वार्ड वार्ड नुक्कड़ सभा कर क्षेत्रवासियों से संवाद करते हुए क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता से आशीर्वाद मांगा ।

उन्होंने कहा कि कैमोर लगातार विकास कार्य होते हुए सुव्यवस्थित ढंग से बढ़ता नगर है आज कैमोर में सभी विकास कार्य हुए हैं या जिनका कार्य चालू है कैमोर का बायपास रोड स्वीकृत हो कर जमीन अधिगृहण होते हुए बनने की प्रक्रिया में है कैमोर में युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा के लिए आईटीआई इसी वर्ष खुल गया है ट्रेनिंग की कक्षाएं भी शुरू हो गई है अब 20 करोड़ से आईटीआई बिल्डिंग भी बन रही है।

आज कैमोर अपने विकास की कहानी खुद कह रहा है। आगे भी विजयराघवगढ़ क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। में इस क्षेत्र का विधायक नहीं आपका प्रधान सेवक हूं।

मैंने सेवक के रूप में क्षेत्र की सेवा एक बेटा एक भाई बनकर की है आज जहां भी जा रहा हूं बुजुर्गों,माताओं बहनों सहित जनता जनार्दन भी अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रही है ।

जनसंपर्क के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ,संतोष केवट,अंकुर गौवर, अशोक पाठक, गुरुदीप बेदी,अजय शर्मा,नवाब खान, सुरेश परोहा,नीलेश रजक, दीनू ठाकुर, मोहम्मद नशीम, रज्जाक खान, उमेश दुबे , शांति यादव, सुनीता गोटिया,अनिता सेन, विनीता कोल, lअनिता कोल,धीरेंद्र सिंह, देवेंद्र दुबे, दिप्पू बड़गैया राजेश कोल, गुलाब कोल आदि कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क में सहभागिता की ।

Back to top button