katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी में कुरकुरे फैक्ट्री में लगी भयंकर आग: कलेक्टर हुए सक्रिय, भेजे चार फायर ब्रिगेड, लगातार निगरानी

कटनी। कटनी में इमलिया रोड स्थित एक निजी कुरकुरे फेक्ट्री में भयंकर आग से लाखों का नुकसान हुआ है। हादसे में फिलहाल किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।

wp 1699976731271

आग की खबर के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी शहर से लगी माधवनगर इमलिया रोड पटाका दुकान के समीप स्थित नटराज धर्मकाटा के पीछे स्थित निजी कुरकुरे फेक्ट्री (नितिन ट्रेडर्स) में आग लगने की सूचना की जानकारी मिलते ही तत्काल त्वरित कार्यवाही कर 4 फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचा दिया है। इस दौरान कृषि उपज मंडी प्रांगण में कमीशनिंग कार्य हेतु मौजूद रहे एस.डी.एम कटनी राकेश चौरसिया और तहसीलदार आशीष अग्रवाल को तत्काल मौके पर पहुंचनें के कलेक्टर ने निर्देश दिए।

ताजा जानकारी मिलने तक प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य की निगरानी कर रहे है।

कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं इस अगजनी की घटना की पल-पल खबर ले रहे है। पूरे घटना क्रम पर नजर रखकर आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे है । उन्होनें एस.डी.एम और नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल से भी इस संबंध में चर्चा की है। कलेक्टर ने सिहोरा, बरही, कैमोर सहित उन सभी स्थानों से फायर ब्रिगेड भेजने के संबंध में चर्चा की है।

Back to top button