katni
कटनी के लिए गुड न्यूज, 36 सैम्पल्स की रिपोर्ट निगेटिव 8 की रिजेक्ट

कटनी के लिए गुड न्यूज, 36 सैम्पल्स की रिपोर्ट निगेटिव 8 की रिजेक्ट
कटनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एस0के0 निगम ने बताया कि अब तक कटनी जिले से कोरोना संक्रमण से संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 49 सैंपल जांच हेतु जबलपुर भेजे गए हैं। जिनमे 37 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमे एक पाज़ीटिव और 36 निगेटिव पाये गये है। अभी 4 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 8 सैंपल लैब द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए हैं।