katni

आक्रोशित ग्रामीणों ने फिर किया शहडोल मार्ग पर चकाजाम

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम जुहला-जुहली से अपहरण के बाद हीरा सिंह नामक युवक की पड़ोसी जिला पन्ना के शाहनगर थाना अंतर्गत जंगल ले जाकर की गई नृशंस हत्या के मामले में तीन माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न हो पाने से आज परिजनों सहित ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने कटनी-शहडोल मार्ग पर चकाजाम कर दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने तीन माह के अंदर इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही थी लेकिन तीन माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर हीरा सिंह के अपहरण व नृशंस हत्या में शामिल आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। गौरतलब है कि लगभग 3 माह पूर्व जुहला-जुहली निवासी हीरा सिंह अचानक लापता हो गया था तथा उसकी बाइक लावारिस हालत में शहडोल बायपास मार्ग पर पड़ी मिली थी।

बाइक लावारिस हालत में पड़ी मिलने के बाद जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी तो पड़ोसी जिला पन्ना के शाहनगर थाना अंतर्गत जंगलों में हीरा सिंह की रक्तरंजित लाश बरामद की गई थी। जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने कटनी-शहडोल मार्ग पर हीरा सिंह का शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया था और हीरा सिंह की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि तीन माह के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इन तीन माह में एनकेजे थाने के प्रभार में कई तरह के बदलाव हुए लेकिन कोई भी थाना प्रभारी हीरा सिंह की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सका और आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस हीरा सिंह की अपहरण व हत्या में शामिल आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई। जिसके कारण आज फिर परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया और उन्होने एक बार फिर कटनी-शहडोल मार्ग पर चकाजाम करते हुए हीरा सिंह की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

जनप्रतिनिधि भी पहुंचे चकाजाम में

katni chkajam1
आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों के कटनी-शहडोल मार्ग पर चकाजाम करने की जानकारी लगते ही जहां एक ओर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल भी चकाजाम की जानकारी लगते ही जुहला-जुहली पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर चकाजाम समाप्त करने के प्रयास करने लगे लेकिन ग्रामीण पुलिस कप्तान अतुल सिंह के मौके पर पहुंचने की मांग पर अड़े रहे।

Leave a Reply

Back to top button