अवैध शराब के विरूद्ध कटनी NKJ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: शराब की विक्रय करते आरोपी गिरफ्तार

कटनी। अवैध शराब के विरूद्ध कटनी NKJ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: शराब की विक्रय करते आरोपी गिरफ्तार अति पुलिस महानिदेशक जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा व पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, मनोज कोड़िया अति पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में
पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्थ बनाये रखने हेतु अराजक असमाजिक तत्वो के विरूद्ध कड़ी के निर्देश दिये गए।
थाना एनकेजे 83 लीटर व 1600 किग्रा. महुआ लाहन कुल कीमत 88,700 रू की शराब की विक्रय करते आरोपी पकड़े गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार थाना एन.के.जे. कटनी मे अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु खिरहनी गाडाहार भेजा गया था जिस रेड कार्यवाही ने पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गाडाहर से मौके पर अलग अलग स्थानो से 09 लोगो को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 83 लीटर कच्ची शराब व 1600 किलो ग्राम लाहन कुल कीमती 88.700 रू जप्त किया गया है। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया आरोपियो के विरूद्ध थाना एनकेजे.कटनी में आबकारी के एक्ट के पृथक पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।
आरोपी
राजेश निषाद पिता पुरूषोत्तम निषाद उम्र 26 साल निवासी बड़ी खिरहनी एनकेजे भरत लाल निषाद 26 साल निवासी बड़ी खिरहनी थाना एनकेजे कटनी
राजा निषाद पिता लाला निषाद उम्र 20 साल निवासी बड़ी खिरहनी थाना एनकेजे कटनी राकेश निषाद पिता 26 साल निवासी बड़ी खिरहनी थाना एनकेजे कटनीसोमनाथ निषाद पिता किशोरी निषाद उम्र 36 साल निवासी गड़ाहार एनकेजे कटनी जितेन्द्र निषाद पिता चमन निषाद उम्र 23 साल निवासी गाडाहार एनकेजे कटनी
दीपक निषाद पिता पंचम निषाद उम्र 20 साल निवासी गाडाहार एनकेजे कटनी 8. प्रीतम निषाद पिता सुखलाल निषाद निवासी गाडाहार एनकेजे संजय निषाद पिता हीरालाल निषाद उम्र 35 साल निवाशी गाड़ा हार उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम के
थाना प्रभारी उप निरी. नीरज दुबे, सउनि सहपाल परतेती, सउनि केवल उईके, प्र. आर. आरिफ हुसैन, प्र.आर. प्रहलाद सैयाम, आर. दीपक तिवारी आर. चन्द्रेश सिंह, म. सै सरोज पिल्ले की सरहानीय भूमिका रही