EntertainmentFashionमनोरंजन

अमृता-करीना के साथ पार्टी कर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा, एक्स पति अरबाज से जुड़ा है कनेक्शन

2018 6image 14 45 013456000sdsds ll

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई और फिल्म निर्देशक अरबाज खान को IPL सट्टेबाजी संबंध में समन जारी किया है। वहीं उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा बेफिक्र अंदाज में पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं।

14 45 1371640001 ll

दरअसल, मलाइका अमृता अरोड़ा, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और महीप कपूर के साथ पार्टी करती दिख रही हैं। उनकी डांस वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है। करीना और अमृता अरोड़ा के साथ मलाइका फुल-ऑन मस्ती करती नजर आ रही हैं।

14 46 050248000dsd ll

बता दें कि ये स्टार्स फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की रिलीज का जश्न मनाने के लिए जुटी थीं। यह पार्टी फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर के कथित ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी ने आयोजित की थी।

मलाइका की इस वीडियो को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया कि मलाइका और करीना इसलिए पार्टी कर रही हैं क्योंकि अरबाज खान को पुलिस ने समन किया है।

बता दें कि दो साल पहले अरबाज और मलाइका का तलाक हुआ था। वैसे तलाक के बाद भी दोनों को एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है।

Leave a Reply

Back to top button