मध्यप्रदेश

अब रात 8 बजे के बाद नहीं लगेंगी कोचिंग क्लास

भोपाल। राजधानी में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सरकार नए कदम उठाने जा रही है। स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि सरकार कोचिंग और हॉस्टल को नियंत्रण में लाएगी। रात 8 बजे के बाद कोचिंग क्लास नहीं लगेंगे, सरकार इसके लिए नियम बनाएगी। रात में छात्राओं के घर आने तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी कोचिंग संचालकों की होगी। मोबाइल ऐप के जरिए छात्रों की लोकेश ट्रेक करने का कोचिंग संचालक सिस्टम बनाएं।

चौथे आरोपी पर इनाम

गैंगरेप मामले की जांच कर रही एसआईटी ने चौथे आरोपी की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही है, घटना के बाद से उसकी तलाश में इटारसी और नरसिंहपुर में छापे मारे गए, लेकिन वो नहीं मिला।

Leave a Reply

Back to top button