LatestSportsक्रिकेट

LIVE IND vs BAN: फाइनल में भारत के दो विकेट गिरे, 8 ओवर में 72 रन

स्पोर्टस डेस्क.  श्रीलंका में निदाहास ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में 167 रनों का पीछा करते हुए भारत के दो विकेट गिर गए हैं। उसके 8 ओवर में 72 रन हैं। रोहित शर्मा 45 और केएल राहुल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। धवन 10  रन और सुरेश रैना शून्य पर आउट हुए। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए हैं।

रोहित ने किया टीम में एक बदलाव
-इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में एक बदलाव किया। उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह जयदेव उनादकट को खिलाया।

-बांग्लादेश ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। बता दें, टी-20 में भारत की टीम आजतक बांग्लादेश से नहीं हारी।

 

बांग्लादेश पारी के की मूमेंट

-पहले ओवर की अंतिम गेंद पर तमीम ने चौका जड़ा।
-तीसरे ओवर में उनादकट ने 13 रन दिए।
-चौथे ओवर में बांग्लादेश का पहला विकेट (लिटन) गिरा ।
-पांचवें ओवर में बांग्लादेश का दूसरा विकेट (तमीम) गिरा।
-पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर तीसरा विकेट (सौम्य) गिरा।
-आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के 50 रन।
-11वें ओवर में बांग्लादेश का चौथा विकेट (रहीम) गिरा।
-14वें की अंतिम गेंद पर बांग्लादेश का स्कोर 100 रन था।
-15वें ओवर में बांग्लादेश का पांचवां विकेट (महमूदुल्लाह) गिरा।
-17वें ओवर में बांग्लादेश का छठा विकेट (शाकिब) गिरा।
-19वें ओवर की दूसरी गेंद पर सातवां विकेट (शब्बीर) गिरा।
-उनादकट ने अगली गेंद वाइड फेंकी।
-19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आठवां विकेट (रूबेल) किया।
-शब्बीर और महमूदुल्लाह के बीच पांचवें विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी 36 रन (25 गेंद) हुई।

  • बांग्लादेश की ओर से शब्बीर ने 50 गेंदों में सर्वाधिक 77 रन बनाए।

Leave a Reply

Back to top button