Latest

मतदान केन्द्रों के बाहर नहीं दिखे विपक्ष के टेंट व तंबू, भाजपा ही दिखी सक्रिय

मतदान केन्द्रों के बाहर नहीं दिखे विपक्ष के टेंट व तंबू, भाजपा ही दिखी सक्रिय

कटनी। यह पहला लोकसभा चुनाव था, जब मतदान केन्द्रों के बाहर केवल और केवल भाजपा के टेंट व तंबू देखने को मिले। न तो इंडी एलायंस का बूथ नजर आया और नहीं इंडी एलायंस समर्थित उम्मीदवार का ही टेंट व तंबू मतदान केन्द्रों के बाहर नजर आया।

अपने ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के लिए प्रसिद्ध खजुराहो इन दिनों राजनीति में चर्चित है। कारण यहां से दूसरी बार के लोकसभा सदस्य भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मैदान में हैं। दूसरी वजह यह कि आइएनडीआइए में समझौते के अंतर्गत कांग्रेस ने यह सीट सपा के लिए छोड़ी थी पर सपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र ही निरस्त हो गया।

ऐसे आइएनडीआइए ने आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी पूर्व आइएएस आर बी प्रजापति को समर्थन दिया पर यह समर्थन आज मतदान के दिन खानापूर्ति जैसा ही लगा। विपक्ष का यहां चुनाव प्रचार भी नजर नहीं आया। न कांग्रेस न ही सपा के किसी बड़े नेता की जनसभा हुई। इस कारण यह भी एक चुनौती है कि कांग्रेस के मत प्रजापति के पक्ष में जा पाएंगे या नहीं। ऐसे में यहां वाकओवर जैसी स्थिति बन गई है।

भाजपा इस सीट पर जीत का रिकार्ड बनाना चाहती है तो आइएनडीआइए के सामने साख का सवाल है। विधानसभा चुनाव के समय सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच विवाद की स्थिति भी बनी थी। ऐसे में लग रहा था कि लोकसभा चुनाव में दोनों एक होकर पूरी ताकत से खजुराहो में भाजपा से मुकाबला करेंगी पर ऐसा नहीं दिखा। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रचार के लिए पहुंचे तो विपक्ष की ओर से कोई भी बड़ा नेता यहां प्रचार करने नहीं आया।

लोकसभा के सभी विधायक भाजपा के
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में छतरपुर जिले की चंदला व राजनगर, पन्ना जिले की पन्ना, पवई और गुनौर और कटनी जिले की विजयराघवगढ़, मुड़वारा व बहोरीबंद विधानसभा सीट आती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा जीती थी। 1984 से अब तक में इस सीट से सिर्फ एक बार 1999 में कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी जीते थे। बाकी में भाजपा जीतती रही है। उमा भारती यहां से चार बार लगातार जीती थीं। इस तरह यह सीट भाजपा का गढ़ रही है।

20 लाख मतदाता हैं लोकसभा क्षेत्र में

कुल मतदाता-19,94,330
पुरुष-10,45,349
महिला-9,43,440
थर्ड जेंडर-32

Back to top button