कन्या महाविद्यालय में हुआ युवा उत्सव का समापन-छात्राओं की रचनात्मकता, अभिनय कौशल तथा सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का प्रमुख मंच

कन्या महाविद्यालय में हुआ युवा उत्सव का समापन-छात्राओं की रचनात्मकता, अभिनय कौशल तथा सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का प्रमुख मं
कटनी-शासकीय कन्या
महाविद्यालय, कटनी में दिनांक 13 एवं 14 नवंबर को जिला स्तरीय अंतर-महाविद्यालयीन अभिनय एवं सांस्कृतिक विधा युवा उत्सव का सफल एवं भव्य आयोजन संपन्न हुआ यह कार्यक्रम छात्राओं की रचनात्मकता, अभिनय कौशल तथा सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का प्रमुख मंच सिद्ध हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के कुशल मार्गदर्शन एवं संयोजन में आयोजित इस उत्सव ने सांस्कृतिक उत्थान को बढ़ावा दिया तथा विभिन्न महाविद्यालयों के बीच सहयोग एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत किया।
प्रथम दिवस, जो 13 नवंबर को अभिनय विधा पर केंद्रित रहा, में माइम, स्किट, मिमिक्री तथा नाटक जैसी विविध विधाओं का रोचक प्रदर्शन किया गया। छात्राओं ने अपनी अभिनय क्षमता का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्किट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय महाविद्यालय, बरही को, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी को तथा तृतीय स्थान स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय, स्लीमनाबाद को प्राप्त हुआ। एकांकी प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय, बरही को तथा तृतीय स्थान प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी को मिला। माइम मूक अभिनय प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी प्रथम, शासकीय महाविद्यालय, बरही द्वितीय तथा प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी तृतीय स्थान पर रहा। मिमिक्री प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान साईनाथ महाविद्यालय, कटनी को तथा तृतीय स्थान स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय, स्लीमनाबाद को मिला।
द्वितीय दिवस, 14 नवंबर को सांस्कृतिक विधाओं पर केंद्रित कार्यक्रम में एकल गायन (शास्त्रीय, पाश्चात्य, सुगम), एकल नृत्य (शास्त्रीय), वादन (परकुशन एवं नॉन-पर्कशन), समूह गायन (पाश्चात्य एवं भारतीय) तथा समूह नृत्य/लोकनृत्य जैसी विधाओं का शानदार प्रदर्शन हुआ। विविध रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को उत्साह से भर दिया। एकल गायन सुगम प्रतियोगिता में साईनाथ महाविद्यालय, कटनी प्रथम, शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी द्वितीय तथा प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी तृतीय स्थान पर रहा। एकल गायन शास्त्रीय में साईनाथ महाविद्यालय, कटनी प्रथम, प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी द्वितीय तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी तृतीय स्थान प्राप्त कराया। एकल गायन पाश्चात्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी प्रथम, प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी द्वितीय तथा स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय, स्लीमनाबाद तृतीय स्थान पर रहा। समूह गायन भारतीय में शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी प्रथम, प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी द्वितीय तथा स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय, स्लीमनाबाद तृतीय स्थान हासिल किया। समूह गायन पाश्चात्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी प्रथम तथा प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी द्वितीय स्थान पर रहा। एकल वादन नॉन-पर्कशन में प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य शास्त्रीय में प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी प्रथम तथा शासकीय महाविद्यालय, बड़वारा द्वितीय स्थान पर रहा। समूह नृत्य/लोक नृत्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी प्रथम, शासकीय महाविद्यालय, बरही द्वितीय तथा प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी तृतीय स्थान प्राप्त कराया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं उत्कृष्ट आयोजन के लिए डॉ. साधना जैन ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, स्टाफ सदस्यों एवं दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए, जो आगे विश्वविद्यालयीन स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।







