
कटनी। यूथ कटनी नारी शक्ति कटनी शहर की अग्रणी समाज से भी संस्था है जिसमें विगत दिवस श्री कृष्णा वृद्ध आश्रम दद्दा धाम झिंझरी कटनी में वृद्ध जनों के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था की संचालिका श्रीमती अनु शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं द्वारा वृद्ध आश्रम के सभी वृद्ध जनों को उनके उपयोग का सामान जिनमे गमछा तोलिया उपयोगी सामग्री खाद्य सामग्री उपहार स्वरूप दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती श्रीवास्तव वंदना बगड़िया मंजू बगड़िया श्रीमती शांभवी श्रीवास्तव अनामिका श्रीवास्तव रजनी वर्मा अनुपमा सिंह, रेनू गट्टानी , जय मित्तल, दीपाली गुप्ता प्रभा साहू गीता पाठक , सर्जन कांदे ले , अनुराधा सरावगी, हेमा बगड़िया, मंजुला गुप्ता, रंजना गुप्ता , कंचन केसरवानी श्रीमती अनुभव खमरिया श्रीमती किरण निगम, प्रियंका श्रीवास्तव श्रीमती शोभा राय, नीतू गुप्ता, संगीता मेघानी, अनीता जेसवानी , संगीता जायसवाल, पूनम बसरानी, योगिता त्रिसोलिया, संगीता मेघानी, शिप्रा अग्रवाल, आशा तनवानी , तनीषा नगवानी, कोमल लखानी, प्रीति राय, पूजा तलवानी सुमन दरयानी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन वृद्ध जनों के साथ उनको भोजन करा कर संपन्न हुआ। सभी बुजुर्गो द्वारा संस्था के सदस्यों को भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया। उसे कटनी के सदस्यों द्वारा आगे वृद्ध जनों की इसी तरह सेवा का संकल्प लिया।