katniमध्यप्रदेश

करियर के लिए युवाओं ने दिया प्रेजेंटेशन,कटनी आर्ट्स एंड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव

करियर के लिए युवाओं ने दिया प्रेजेंटेशन,कटनी आर्ट्स एंड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइ

कटनी- शिक्षा के साथ करियर में भाग्य आजमाने के लिए स्टूडेंट्स ने अपना प्रजेंटेशन दिया। कटनी आर्ट्स एंड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज में चड्डा प्ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन डायरेक्टर देवाशीष चड्डा एवं प्राचार्य डॉ. जय चड्डा द्वारा प्लेसमेंट सेल का आयोजन किया गया। बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीएससी अंतिम वर्ष व पासआउट छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष लेसमेंट ड्राइव में प्रजेंटेशन दिया। ड्राइव के लिए बैंक, ऑटोमोबाइल्स सहित अन्य सेक्टरों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत अंजली तिवारी, आंशी जैन, उप प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री, डॉ. स्वाति छिरौल्या ने किया। चयन के पहले राउंड में साक्षात्कार द्वारा छात्र छात्राओं का चयन किया गया व सेकण्ड राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं की ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से योग्यताओं को परखा गया। साक्षात्कार द्वारा छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। लगभग दो सौ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। सहायक प्राध्यापकों रीतेश निगम, नीलम राजवानी, ऋचा डेंगरे, मुकेश, माला उपाध्याय, अरूण कुमार, पवन केवट, प्रदीप सहित टीचर्स एवं स्टाफ की उपस्थिति रही।

Back to top button