jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का युवक युवती परिचय सम्मेलन 3फरवरी को जबलपुर में होगा आयोजित

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का युवक युवती परिचय सम्मेलन 3फरवरी को जबलपुर में होगा आयोजित

कटनी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जबलपुर द्वारा दिनांक 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार को स्थानीय ,वर्मा बारात घर स्टेट बैंक चौराहा के समीप,विजय नगर,जबलपुर में आयोजित हो रहा है।

कार्यक्रम संयोजक श्री सहेंद्र श्रीवास्तव , प्रांतीय महामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवम् संपादक प्रज्ञा पत्रिका ने विवाह योग्य स्वजातीय परिवारजनों से निशुल्क आदर्श विवाह हेतु योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में विवाह के बायोडेटा आमंत्रित किए हैं प्रज्ञा पत्रिका में निशुल्क प्रकाशन हेतु परिचय सम्मेलन के पूर्व श्री सहेंद्र श्रीवास्तव जी के वाट्स एप 9174715497 पर प्रेषित किए जा सकते हैं।

उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय प्रचार मंत्री एडवोकेट श्री रमाकांत निगम ने बताया की कायस्थ महासभा द्वारा विगत कई वर्षों से उक्त आयोजन जबलपुर में सफलता पूर्वक आयोजित किया जाता रहा है जिसमें युवक युवती परिचय सम्मेलन में चित्रांश परिवारजनों की उपस्थित सहभागिता तथा आयोजन को गरिमामय प्रदान करने आग्रह व विनम्र अपील स्वजातीय भाई बहनों से की गई है।।

Back to top button