katniमध्यप्रदेश
आपका सारथी ऐसा है, युवती को टक्कर मार पलटा ई रिक्शा सीसीटीवी फुटेज वायरल

आपका सारथी ऐसा है, युवती को टक्कर मार पलटा ई रिक्शा सीसीटीवी फुटेज वायर
कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत मस्तराम अखाड़ा स्थित हिन्द मेडिकल में दवा खरीद कर वापस जाते समय एक ई-रिक्शा युवती को टक्कर मार आगे जाकर पलट गया। इस घटना का सीसीटीव्ही फुटेज वायरल हुआ है। अभी एक दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा द्वारा ई-रिक्शा चालकों के लिए आपका सारथी कौन क्यूआर कोड जनरेट किया गया था जिससे सीधे कर कोड से ई रिक्शा ऑटो चालक का फीडबैक पुलिस के पास पहुंचेगा। आप खुद देख रहे हैं इस घटना में आपका सारथी कैसा है।







