Latestमध्यप्रदेश

गजब OPD का पर्चा इंटरनेट मीडिया की सुर्खियों में, आप भी पढ़ सकते हैं तो कोशिश जरूर करें

गजब OPD का पर्चा इंटरनेट मीडिया की सुर्खियों में, आप भी पढ़ सकते हैं तो कोशिश जरूर करें

सतना। सतना जिले के नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ऐसा ही OPD का पर्चा इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। यह पर्चा नागौद समुदाइक स्वास्थ केंद्र की ओपीडी का है। जहां राहिकवारा निवासी अरविंद कुमार सेन ने शरीर में दर्द बुखार आने पर ड्यूटी डॉक्टर अमित सोनी से परामर्श लिया था। डॉक्टर ने ऐसा पर्चा लिख दिया, जिससे देख दवा वितरक सहित दूसरे डॉक्टर भी हैरान हो गए। वह सभी उस प्रिस्क्रिप्सन को पढ़ नहीं पाए।

1e24e30f 7f70 4614 950d c0b71a9c0602

डॉ एलके तिवारी, सीएमएचओ सतना ने कहा कि इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर डॉक्टर सोनी को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब तलब किया गया है। जवाब मिलने पर पूरे मामले में डॉक्टर की गलती पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर को लिखा जाएगा।

पर्चा इंटरनेट मीडिया की सुर्खियां बन गया है, जिसके बाद अब सीएमएचओ ने संज्ञान लिया है। ड्यूटी डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस संबंध में डॉक्टर सोनी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने पर्चा में केवल दवाई और जांच लिखी है। उनसे पूछा कि यह कौन सी दवाइयां व कौन सी जांच है। यह बताने के पहले ही उन्होंने फोन कट कर दिया।

Back to top button