katniमध्यप्रदेश

वर्ल्ड थैलेसीमिया डे – जिले में मौजूद है लगभग 70 मरीज, थैलेसीमिया पेशेंट ना हों ब्लड के लिये परेशान कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका

वर्ल्ड थैलेसीमिया डे – जिले में मौजूद है लगभग 70 मरीज, थैलेसीमिया पेशेंट को ब्लड उपलब्ध कराने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिक

कटनी- विगत दिनों पूरे विश्व में थैलेसीमिया डे मनाया गया। थैलेसीमिया रोग एक ऐसा रोग है जिसमें इस रोग से पीड़ित मरीज को आए दिन ब्लड की आवश्यकता पड़ती रहती है। कटनी जिले में लगभग 70 मरीज ऐसे हैं जो की थैलेसीमिया रोग से ग्रसित हैं। थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के अलावा जिले के अन्य जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

आपको बता दें कि कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा लगातार रक्तदान किया जाता है। सोसायटी के सदस्य न केवल लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक करते हैं। बल्कि हर सप्ताह समिति के 6 मेंबर रक्तदान करके जरूरतमंदों की जीवन रक्षा करने के अपने संकल्प को पूरा भी करते हैं। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के राज सोनी, गौरव नागवानी, साहिल मनवानी, शंकर साधवानी ने रक्तदान करते हुए थैलेसीमिया डे पर जिले वासियों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक सेहतमंद व्यक्ति को आवश्यक रूप से रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से रक्तदान करने वाले के शरीर में नई ऊर्जा का प्रभाव होता है वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंद मरीजों की जीवन रक्षा भी होती है।

Back to top button