World Chocolate Day: प्यार, मिठास और हेल्थ एक साथ: इस चॉकलेट डे पर बनाएं कुछ खास
World Chocolate Day: प्यार, मिठास और हेल्थ एक साथ: इस चॉकलेट डे पर बनाएं कुछ खास

World Chocolate Day: प्यार, मिठास और हेल्थ एक साथ: इस चॉकलेट डे पर बनाएं कुछ खास। चॉकलेट एक ऐसी चीज है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी को पसंद होती है. वहीं ये प्यार का इजहार करने के लिए भी कपल्स के काफी काम आती है. हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन आप पार्टनर को चॉकलेटी सरप्राइज दे सकते हैं।
World Chocolate Day: प्यार, मिठास और हेल्थ एक साथ: इस चॉकलेट डे पर बनाएं कुछ खास
चॉकलेट की मिठास रिश्तों में भी घुल जाए तो जिंदगी बेहद खूबसूरत हो जाएगी. चॉकलेट की हिस्ट्री 2500 साल पुरानी मानी जाती है. कहा जाता है कि इसकी खोज अमेरिका के रेन फॉरेस्ट में हुई थी. इसका मार्केट भी दुनियाभर में फैला हुआ है. फिलहाल 2009 से चॉकलेट डे मनाना शुरु किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों तक चॉकलेट के फायदे पहुंचाना है, क्योंकि बिना शुगर की चॉकलेट हार्ट के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. इसे खाने से चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है तो वहीं आपका दिल भी दुरुस्त रहता है. चॉकलेट को लोग अपने खास लोगों को गिफ्ट करते हैं ताकि उनके चेहरे पर खुशी ला सकें. इस साल चॉकलेट डे के मौके पर आप भी अपने पार्टनर के लिए एक चॉकलेटी सरप्राइज दे सकते हैं जो टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी रहेगा
चॉकलेट डे पर पार्टनर को चॉकलेटी सरप्राइज देने का मतलब है कि आप उनके लिए एक अच्छी सी चॉकलेट डिश तैयार कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे एक ऐसी ही पोषक तत्वों से भरपूर डिश की रेसिपी जो न सिर्फ आपके लाइफ पार्टनर को बल्कि पूरे परिवार को खूब पसंद आएगी, जिससे आपका बॉन्ड और भी मजबूत हो जाएगा, तो चलिए जान लेते हैं क्या है रेसिपी.