katniमध्यप्रदेश

क्रेशर प्लांट में हापड़ गिरने से महिला मजदूर दर्दनाक की मौत 

क्रेशर प्लांट में हापड़ गिरने से महिला मजदूर दर्दनाक की मौत

कटनी। निवार क्षेत्र के बिछुआ क्रेशर प्लांट में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक प्लांट में काम कर रही एक महिला मजदूर हापड़ टूटकर गिरने से भारी मलबे के नीचे दब गई। हादसा इतना गंभीर था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेशर के पास अचानक बड़ा हापड़ टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रही महिला मजदूर बाहर निकल ही नहीं पाई और मलबे में दब गई। साथी मजदूरों ने शोर मचाकर महिला को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
हादसे से प्लांट के मजदूरों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Back to top button