Latest

indian railway बंद ट्रेनें शुरू होने से बालाघाट से गोंदिया और कटंगी का रेल सफर और आसान होगा।

indian railway बंद ट्रेनें शुरू होने से बालाघाट से गोंदिया और कटंगी का रेल सफर और आसान होगा। बालाघाट से गोंदिया और कटंगी का रेल सफर और आसान होगा। खासकर देर रात और अलसुबह सफर करने वालों यात्रियों को इन ट्रेनों के पुन: परिचालन से सहूलियत मिलेगी। जानकारी के अनुसार, रेलवे ने बालाघाट स्टेशन से होकर गुजरने वाली गोंदिया-कटंगी (78805-06), गोंदिया-कटंगी (78809-10) और तुमसर रोड-बालाघाट (78813-14) का 15 जुलाई से दोबारा परिचालन किया जाएगा।

वर्ष 2024 की शुरुआत में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) द्वारा बंद की गईं 13 सवारी ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने शुक्रवार को आदेश जारी कर बंद ट्रेनों को 15 जुलाई से पुन: शुरू करने की हरी झंडी दे दी है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू करना बेहद जरूरी था। इन ट्रेन से देर रात गोंदिया से बालाघाट और सुबह बालाघाट से गोंदिया जाने में यात्रियों को सुविधा होगी।

गोंदिया-कटंगी के बीच चलने वालीं दो ट्रेनें देर रात और अलसुबह चलती थीं। वहीं, तुमसर रोड-बालाघाट ट्रेन का दोपहर में परिचालन होता था। रेलवे सलाहकार सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को बंद ट्रेनों को दोबारा शुरू करने के संबंध में मांग की गई थी।

Back to top button