Latest
वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद बडग़ैया को पत्नी शोक

कटनी(YASHBHARAT.COM)। वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद बडग़ैया की धर्मपत्नी, भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता विनोद बडग़ैया की माताजी श्रीमती मन्नी बाई बडग़ैया का स्वर्गवास 21 अक्टूबर को हो गया। उनका अंतिम संस्कार 22 अक्टूबर को प्रयागराज में गंगा नदी के संगम घाट में किया गया। अब आगे के कार्यक्रम निवास लखेरा विवेकानंद वार्ड नंबर-37 बड़ी खेरमाई मंदिर के पीछे से संपन्न कराए जाएंगे। जिसमें 3 नवंबर 2025 सोमवार को गंगा जली पूजन और तेरहवीं शामिल हैं। बडग़ैया परिवार ने सभी नात, रिश्तेदारों व ईष्टमित्रों से श्रीमति मन्नी बाई बडग़ैया की आत्मा की शांति हेतु आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचने का आग्रह किया है।






