36वीं बॉक्ंिसग प्रतियोगिता में शामिल होने जबलपुर जाते समय अल्प प्रवास पर शहर में रूके इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र

कटनी(YASHBHARAT.COM)। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जबलपुर जाते समय कुछ समय के लिए कटनी में रूके। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकत्ताओं के साथ जलपान किया। सभी ने उन्हे नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। इसके बाद वो जबलपुर रवाना हो गए। डॉ राकेश मिश्रा के द्वारा बॉक्सिंग खेल में पूरे देश में उत्साह पूर्वक प्रदर्शन कर संगठन में जान फूंक दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने बताया कि आज से जबलपुर में होने वाली इस 36वीं बॉक्ंिसग प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इसी में शामिल होने इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जबलपुर जा रहे थे। श्रीराकेश ने विद्यार्थी परिषद के समय जैसे विद्यार्थी कार्यकर्ताओं को तैयार करते रहे और आने वाले समय में भारत के बॉक्सर भी प्रशिक्षित करते रहेंगे। श्रीराकेश भारतीय बॉक्सर ओलंपिक संघ के माध्यम से ओलंपिक पदक विजेता बनें। श्री सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलों के प्रति नीति को सार्थक बनाने और भारत पदक विजेता बने ऐसी कोशिश श्रीराकेश जी के द्धारा की जा रही है। हमारे कटनी शहर से भी अच्छे बॉक्सर, इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के माध्यम से तैयार हो ऐसी राकेश मिश्र जी से अपेक्षा है।







