जहाँ विराजते हैं संकटमोचन—श्री सिद्ध पीठ 1008 दक्षिण मुखी बड़े हनुमान मंदिर में नववर्ष 2026 का दिव्य अनुष्ठान,रामभक्ति की अखंड धारा के साथ हनुमान भक्ति से,विशाल धार्मिक आयोजन, होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

जहाँ विराजते हैं संकटमोचन—श्री सिद्ध पीठ 1008 दक्षिण मुखी बड़े हनुमान मंदिर में नववर्ष 2026 का दिव्य अनुष्ठान,रामभक्ति की अखंड धारा के साथ हनुमान भक्ति से,विशाल धार्मिक आयोजन, होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पा
कटनी।। जहाँ हनुमान जी का नाम, वहीं हर संकट का विराम इसी भाव के साथ नगर नववर्ष 2026 का स्वागत करने जा रहा है।
नववर्ष 2026 का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी की आराधना के साथ अत्यंत भक्तिमय वातावरण में होने जा रहा है। गुरुवार, 01 जनवरी 2026 को नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध पीठ 1008 दक्षिण मुखी बड़े हनुमान जी मंदिर, में एक भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री 108 हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य नववर्ष के प्रथम दिवस पर भगवान हनुमान के चरणों में श्रद्धा, भक्ति और समर्पण अर्पित कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा, शक्ति और सद्भाव का संचार करना है। आयोजन का शुभारंभ सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इस भक्तिमय अवसर पर श्री राम नाम संकीर्तन,
महाआरती, एवं प्रसाद वितरण का विशेष आयोजन किया जाएगा। हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा, बल्कि नववर्ष को मंगलमय, सुख-समृद्धि एवं संकटों से मुक्ति का संकल्प भी प्रदान करेगा। आयोजकों ने समस्त रामभक्तों, हनुमान भक्तों एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नववर्ष को भक्ति, शक्ति और रामनाम के साथ प्रारंभ करें।







