FEATUREDLatestव्यापार

जहाँ सोने की धड़कन सुनाई देती है-एशिया का विशाल Gold Hub और भारत की Gold Capital की कुछ ऐसी है कहानी

जहाँ सोने की धड़कन सुनाई देती है-एशिया का विशाल Gold Hub और भारत की Gold Capital की कुछ ऐसी है कहानी

जहाँ सोने की धड़कन सुनाई देती है-एशिया का विशाल Gold Hub और भारत की Gold Capital की कुछ ऐसी है कहानी । मुंबई का झवेरी बाजार भारत ही नहीं, एशिया का सबसे बड़ा गोल्ड मार्केट है। 1864 में त्रिभुवनदास झवेरी द्वारा स्थापित यह बाजार आज भी सोने-चांदी और हीरे के व्यापार का केंद्र (Biggest Gold Market) है। वहीं, केरल का त्रिशूर शहर गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया कहलाता है और दक्षिण भारत में गोल्ड ट्रेडिंग का हब है।

वीरांगना रानी दुर्गावती फ्लाईओवर का भव्य लोकार्पण-नीचे ओपन जिम, बास्केटबॉल कोर्ट और बच्चों का पार्क, संस्‍कारधानी के आधुनिक चेहरे को मि‍ली नई पहचानए See Veerangana Rani Durgavati Flyover Photos

जहाँ सोने की धड़कन सुनाई देती है-एशिया का विशाल Gold Hub और भारत की Gold Capital की कुछ ऐसी है कहानी
भारत में सोने का व्यापार सदियों से बेहद अहम रहा है। देशभर में कई मशहूर सर्राफा बाजार हैं, लेकिन मुंबई का झवेरी बाजार और केरल का त्रिशूर सोने के सबसे बड़े केंद्र (Biggest Gold Market) माने जाते हैं। झवेरी बाजार जहां एशिया का सबसे बड़ा गोल्ड मार्केट है, वहीं त्रिशूर को गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया (Gold Capital of India) कहा जाता है। आइए जानते हैं इन दोनों मार्केट्स के इतिहास, खासियत और यहां सोना खरीदने से जुड़े तथ्यों के बारे में विस्तार से।

जहाँ सोने की धड़कन सुनाई देती है-एशिया का विशाल Gold Hub और भारत की Gold Capital की कुछ ऐसी है कहानी

 

भारत में सोना न सिर्फ आभूषणों के लिए बल्कि निवेश के लिहाज से भी सबसे पसंदीदा धातु है। हर साल देश में भारी मात्रा में सोना आयात किया जाता है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि देश का सबसे बड़ा सोने का बाजार आखिर कहां है।

Back to top button