अजब गजबLatestमध्यप्रदेश
बात आत्म सम्मान की आई तो वफादार डॉग भी आ गया गुस्सा में, गेट आउट कहने पर मालिक को बुरी तरह काटा
बात आत्मसम्मान की आई तो वफादार डॉग भी आ गया गुस्सा में, गेट आउट कहने पर मालिक को बुरी तरह काटा

Rottweiler Dog Attack वैसे तो डॉग अर्थात कुत्ते या श्वान को काफी वफादार जानवर माना जाता है लेकिन बात जब स्वयं के आत्मसम्मान की हो तो यह जानवर भी वफादारी भूल सकता है जी हां, तो जरा संभल कर रहें अगर आप भी डॉग पालने के शौकीन हैं। ग्वालियर में एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते को गेट आउट क्या कहा इस पालतू जानवर ने मालिक को अस्पताल पहुंचा दिया।
ग्वालियर में मालिक को पालतू रोटविलर से गेट आउट कहना भारी पड़ गया। रोटविलर ने मालिक पर न केवल हमला कर दिया बल्कि उनको बुरी तरह नोच कर लहुलुहान कर दिया। स्वजन आनन-फानन में घायल तेजेन्दर को एक हजार बिस्तर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सर्जरी विभाग में उनको भर्ती कर लिया गया।