जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एवं जबलपर-दानापुर-जबलपुर के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है। जिनका विवरण इस प्रकार है :-
रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (12 सेवाएं)
02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.10.2024 से 09.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति पहुँचेगी। (06 सेवाएं)
02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.10.2024 से 09.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी। (06 सेवाएं) ठहराव सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा।
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (12 सेवाएं)
01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुँचेगी। (06 सेवाएं)
01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (06 सेवाएं)
ठहराव :- नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा।
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (16 सेवाएं
01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.10.2024 से 15.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुँचेगी। (08 सेवाएं)
01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.10.2024 से 16.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। (08 सेवाएं)
ठहराव सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा।
रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है। स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।