कटनी। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर में मंडल में ECC किसी को ऑपरेटिव सोसाइटी 29 डेलीगेट हेतु डेलीगेट चुनाव दिनांक 26.6.24 को संपन्न हुआ। जिसमें वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने 29 में से 29 सीटों पर दर्ज जीत दर्ज कर इतिहास बनाया।
जबलपुर मंडल की 29 में से 29 सीटों पैर दर्ज की जीत
इस चुनाव में विरोधी संगठनों को एक भी सीट प्राप्त नहीं हुई ।WCREU के महामंत्री का. मुकेश मुकेश गालव जी के मार्गदर्शन एवं मंडल अध्यक्ष का.बी .एन.शुक्ला जी व मंडल सचिव का. रमेश मिश्रा जी के नेतृत्व में WCREU कटनी क्षेत्र में डेलीगेट के चुनाव में विरोधी संगठन के प्रत्याशियों को भारी अंतर से जीत दर्ज कर 9 के 9 सीटों पर कब्जा किया।
जबलपुर मंडल की 29 में से 29 सीटों पैर दर्ज की जीत
इसी क्रम में आज दिनांक 29/06/ 2024 को मतदाता रेल कर्मियों का आभार प्रकट करने हेतु कटनी क्षेत्र में WCREU द्वारा नई कटनी लॉबी से कटनी रेलवे स्टेशन तक ” विशाल आभार रैली एवं विशाल विजय जुलूस ” निकाला गया। जिसमें चुनाव में जीते प्रत्याशियों में का. राकेश पांडे का. बलवंत बजेठा का. राजेश तिवारी का.नरेंद्र पटेल का. अरविंद कुमार का. मनीष कुमार मीणा का. पृथ्वीराज सिंह का. उमेश पटेल का.रमेश कुमार अहिरवार सहित यूनियन के सहायक महामंत्री पी आर मिश्रा ,एन के पांडे, शिवमंगल प्रसाद ,आर.के . श्रीवास्तव, बी.के शुक्ला,पंकज वर्मा, मुकेश साहू संतोष कुमार सिंह शरद राजभर ,नितिन जैन ,शंकर कुमार ,मनोज निराला राजीव पाल ,राहुल राजपूत ,अनिमेष कुमार, मुकेश कुमार ,मनीष शर्मा ,पुरुषोत्तम पाठक ,मनीष कुमार जड़िया ,देवी सिंह, राघवेंद्र भसीन,सत्येंद्र जायसवाल किरोड़ी लाल मीणा, शिवम बाजपेई ,सुदीप शर्मा, ललित पटेल, अर्जुन बैरागी, अभिषेक पांडे ,आशीष पांडे राजेश यादव, दीपक तिवारी, नाहर सिंह सैनी, अजय कुमार, उमेश यादव, सी बी खान ओमवीर सिंह आशा राम मीना शिवेश सिंह धर्मवीर सिंह प्रदीप नरवरिया नितेश यादव ,विकास मीणा ,पवन यादव अनिमेष यादव , संदीप पाल सहित सैकड़ो रेल कर्मचारी शामिल हुए जिसका समापन कटनी यूनियन ऑफिस में किया गया।