Latestमध्यप्रदेश

WCR GM शोभना बंदोपाध्याय ने कोटा-चितौड़गढ़ रेलखण्ड का किया विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

Rail News जबलपुर 05 जनवरी। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक WCR GM श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलखंड में रेल विकास कार्यों, संरक्षा सम्बन्धी कार्यों, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक के साथ कोटा मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सहित मण्डल के अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

wp 1704478396178693669418185104817

महाप्रबंधक ने कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलखंड पर स्थित बूँदी एवं माण्डलगढ़ रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, माण्डलगढ़ रेलवे स्टेशन में मालगोदाम और गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित करने के लिए साइट, लेवल क्रॉसिंग गेट के साथ – साथ पारसोली स्टेशन का भी सघन निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम ने सरंक्षा सम्बन्धी विकास कार्यों, स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा।

जीएम श्रीमती बंदोपाध्याय अपने निरीक्षण अभियान की शुरुआत में बून्दी एवं मांडलगढ़ स्टेशनों पर चल रही उन्नत यात्री सुविधाओं के पुनर्विकास कार्य का विधिवत जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल के 17 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल 356.85 करोड़ की लागत से विकास किया जा रहा है जिसमें बून्दी स्टेशन का 7.82 करोड़ रूपए एवं मांडलगढ़ स्टेशन का 4.48 करोड़ रूपए की लागत से उन्नत यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए पुनर्विकास कार्य किये जा रहे हैं। महाप्रबंधक ने बून्दी एवं मांडलगढ़ स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने स्टेशन पर हो रहे सर्कुलेटिंग एरिया एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से महाप्रबंधक को अवगत कराया। उन्होंने यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जीएम बंदोपाध्याय माण्डलगढ़ स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया एवं गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) के अंतर्गत विकसित हो रहे गुड्स शेड के कार्यों की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने बून्दी-पारसोली स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 93 (ई) का संरक्षा निरीक्षण किया एवं उक्त समपार फाटक पर मौजूद गेटमैन से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा संरक्षा हेतु आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग किए जाने वाले पटाखे की वैधता की जाँच की। साथ ही पारसोली स्टेशन का निरीक्षण कर मौजूद यात्री सुविधाओं का जायजा लिया एवं स्टेशन पर उपलब्ध संरक्षा अनुदेशों की जाँच की।

इस दौरान महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी,अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार जैन, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, मंडल सुरक्षा आयुक्त सहित इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ एवं अन्य अधिकारी तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet