Latest

देवास में शराब की कालाबाजारी के खिलाफ आवाज: कलेक्टर को सौंपी गई बोतलें

देवास में शराब की कालाबाजारी के खिलाफ आवाज: कलेक्टर को सौंपी गई बोतलें

...

देवास। मध्य प्रदेश के देवास में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिवसेना नेताओं ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता की टेबल पर शराब की बोतलें और कैन रख दिए। यह देख वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। इसके बाद शिवसेना नेताओं ने उनसे कहा कि ‘सर, देवास में ओवर रेट में शराब बेची जा रही है।’

कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने तुरंत इस मामले में संझान लेते हुए वहां मौजूद आबकारी विभाग के अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। शिवसेना नेताओं ने कलेक्टर को बिल भी बताया कि किस तरह शराब के कैन पर लिखे एमआरपी से ज्यादा रेट पर इसे बेचा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इसका वीडियो भी उनके पास है।

एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बेचने का है मामला

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है। देवास कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ज्यादा कीमत पर शराब बेचने का यह मामला आया। कलेक्टर ने इस मामले में पहले खुद की अधिकारी को फोन लगाया। फिर पूछा कि यहां आबकारी विभाग से कौन मौजूद है।

इसके बाद उन्होंने शिवसेना नेताओं से कहा कि आप यह सभी जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारी को दीजिए। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनके पास ज्यादा कीमत पर शराब बेचे जाने के सभी सबूत मौजूद हैं।

इसके बाद शिवसेना नेताओं ने जनसुनवाई में मौजूद आबकारी विभाग के अधिकारी को जानकारी दी। उन्होंने इस मामले की जांच कर, जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें-  युद्धविराम की दया या रणनीति? नेतन्याहू के फैसले के पीछे की कहानी

एमआरपी से ज्यादा रेट पर अगर कोई सामान बेचा जा रहा है, तो उपभोक्ता उसकी शिकायत कर सकते हैं। लेकिन एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बेचने पर शिकायत ऐसा मामला देवास में जनसुनवाई के दौरान देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button