12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Vivo का धाकड़ 5G फोन Vivo V30 Pro

12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Vivo का धाकड़ 5G फोन Vivo V30 Pro भारतीय फोन बाजार में वीवो अपने वी सीरीज को लॉन्च करते हुए नजर आ रही है। वीवो कंपनी के वी सीरीज के सभी फोन का सेलिंग बहुत ही बेस्ट हुआ है। जिसमें लंबी बैटरी लाइफ, तगड़ा कैमरा साथ ही साथ ऐसे कई सारे अन्य फीचर मौजूद है।
Vivo V30 Pro कैमरा और बैटरी
Vivo V30 Pro फोन में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा प्रोवाइड किया गया है साथ ही साथ बैक साइड में तीन रियर कैमरा दिया गया है जो क्रमशः 50mp, 8mp और 2mp का है। वीवो वी30 प्रो में कंपनी ने कम समय में चार्ज करने के लिए 100 वाट का फास्ट चार्जर और शानदार बैकअप देने के लिए 4800 mAh का बैटरी का उपयोग किया गया है।
यह भी पढ़े : बजट में लॉन्च किया Oppo ने अपना Oppo Reno 10 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ
Vivo V30 Pro कीमत
वीवो वी30 प्रो के कीमत के बारे में जान लेते हैं। वैसे रिपोर्ट्स का कहना है कि यह फोन का दाम भारतीय बाजार में आने के बाद करीब 33 हजार से शुरू होगी।
यह भी पढ़े : Verna को मुँह तोड़ जवाब देने आई Kia की लग्जरी SUV Kia K5 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ
Vivo V30 Pro के फ़ीचर्स
Vivo के इस वी सीरीज में आप लोगों को 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। जिसका पिक्सल डेंसिटी 388 पीपीआई है और 1260 × 2800 पिक्सेल वाला रेजोल्यूशन मौजूद है। वीवो कंपनी ने अपने वी सीरीज के फोन में 8GB का तगड़ा रैम साथ ही साथ 128GB वाला स्टोरेज वेरिएंट मौजूद किया है जो इस फोन में काफी स्पेशल बनाता है। वीवो v30 प्रो को कंपनी ने एंड्रॉयड 14 के ओएस पर आधारित बनाया है तथा प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।
यह भी पढ़े : गरीबो के बजट में लॉन्च होगा Activa 7G का धांसू स्कूटर 110 CC Engine के साथ