GadgetsTech

DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी के साथ Vivo ने लॉन्च किया Vivo T2 Pro दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ

DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी के साथ Vivo ने लॉन्च किया Vivo T2 Pro दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ विवो का यह शानदार फोन 64MP+2MP के शानदार रियर  कैमरा, 16MP के सेल्फी  कैमरा, 128GB और 256GB की रोम तथा 4600mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की गई है। वीवो का फोन खरीदना चाहते हैं तो वीवो टी2 प्रो खरीद सकते हैं।

यह शानदार फोन दो रंगों मून गोल्ड और ड्यून गोल्ड में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का, HDR10+ और 1300 निट्स ब्राइटनेस भी दी हुई आती है।

Vivo T2 Pro रैम और कैमरा क़्वालिटी

Vivo T2 Pro में 8 जीबी की रैम भी दी गई है। ROM के दो विकल्प हैं (128GB, 256GB) के है। इसमें 64MP, 2MP का रिंग फ्लैश और 4K रिकॉर्डिंग वाला डुअल कैमरा है, जो वाइड-एंगल सेंसर और डेप्थ सेंसर से लैस दिया हुआ आता है। 16MP सेल्फी कैमरे में एक बेहद शानदार सेंसर भी प्राप्त होता है।

यह भी पढ़े : Samsung को टक्कर देगा OnePlus का ये मोबाईल OnePlus Nord 2t 9 हजार रुपये Samsung का बाप OnePlus

Vivo T2 Pro बैटरी और प्रोसेसर

Vivo T2 Pro में  4600mAh की बैटरी 66W चार्जर के साथ उपलब्ध दी गई है। इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और फनटच 13 ओएस भी दिया हुआ मिलता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़े : iphone 15 की कीमतों में भारी गिरावट खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी Flipkart पर ऑफर

 

Back to top button