katniLatestमध्यप्रदेश
फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा उर्फ बॉबी पर जबलपुर में पड़ोसी की कार में स्क्रैच मारने का आरोप
फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा उर्फ बॉबी पर जबलपुर में पड़ोसी की कार में स्क्रैच मारने का आरोप

फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा उर्फ बॉबी बॉबी पर पड़ोसी की कार को खरोचकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत उनके पड़ोस में रहने वाले बंटी गुप्ता ने पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पड़ोसी बंटी गुप्ता का आरोप है कि विवेक शर्मा अक्सर मुंबई में रहते हैं, जब भी जबलपुर आते हैं तो अराजक तरीके से कर खड़ी कर देते हैं। विरोध करने पर अपना प्रभाव बताते है। विवेक शर्मा महेश भट्ट के साथ सहायक निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं हम हैं राही प्यार के डुप्लीकेट, भूतनाथ जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने काम किया है।
जबलपुर में फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा उर्फ बॉबी के खिलाफ पड़ोसी ने शिकायत दर्ज कराई है। उन पर सड़क पर खड़ी कार में स्क्रेच मारने के आरोप हैं। पड़ोसी ने एक सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें दावा कर रहे हैं उनकी कार में स्क्रेच मारने वाला शख्स विवेक शर्मा ही है।