katniमध्यप्रदेश

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का प्रदर्शन, बांग्लादेश का पुतला दहन कर जताया विरोध

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का प्रदर्शन, बांग्लादेश का पुतला दहन कर जताया विरो

कटनी। सुभाष चौक पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित हिंदू संगठनों के लोगों ने बांग्लादेश का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आक्रोश जताया।
बजरंग दल और हिंदू सनातनी संगठनों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता सुभाष चौक पर एकत्र हुए और चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद बजरंग दल के महामंत्री राहुल दूबे ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार हिंदू समुदाय के लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक हिंदू युवक को भीड़ के हवाले किए जाने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
राहुल दूबे ने भारत सरकार से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बांग्लादेश के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं और उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बजरंग दल और हिंदू संगठन सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में भी बड़े स्तर पर चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता और हिंदू सनातनी संगठन के लोग मौजूद रहे
प्रमुख रूप से संत शिरोमणि ब्राम्हनंद महाराज, जिला मंत्री राहुल दुबे,सह मंत्री राहुल तिवारी, बाबा पांडेय, उपाध्यक्ष उषा पांडे,अरुण राय, जिला संयोजक मनीष दुबे,रोहित सोनी, अनिकेत मौर्य,प्रकाश भोमिया, आनंद चतुर्वेदी, शुभम शुक्ला, हिमांशु प्यासी, पीयूष जैन, शानू ठाकुर, दीपक मिश्रा, मनोज मिश्रा, अनिरुद्ध सिंह, बिटटू गुप्ता, शिवम सेन,राहुल मिश्रा भूरा यादव अभिषेक जायसवाल, शुभ गर्ग, ओम ताम्रकार, सचिन सिंह,आयुष अवस्थी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Back to top button