
कटनी। पवित्र सावन माह मे कल नई बस्ती स्थित गिरजा घाट सन्यासी बाबा मंदिर से बोल बम कमेटी द्वारा विशाल काँवर यात्रा निकाली, जो नई बस्ती स्वरस्वती स्कुल शहीद द्वारा गर्ग चौराहा गोलबजार मेन रोड होते हुए स्टेशन पहुंची काँवर यात्रा का स्वागत समाजसेवी अरुण चक्रवती ने मित्र मण्डली क़े साथ किया इस अबसर पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक राजू शर्मा बिल्लू शर्मा कमेटी क़े सदस्य दिलीप यादव संजू वर्मा हेमंत कुशवाहा पन्ना निषाद रविंद्र चक्रवती नवीन चक्रवती बिहारी महाराज संजू गुप्ता विकास दिलीप चक्रवती सहित क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता शामिल रही l