मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Vikrant Massey ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म का कॉलम क्यों छोड़ा खाली? वजह जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे

Vikrant Massey ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म का कॉलम क्यों छोड़ा खाली? वजह जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे

Vikrant Massey ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म का कॉलम क्यों छोड़ा खाली? वजह जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और उनकी पत्नी शितल ठाकुर (Sheetal Thakur) का बेटा 1 साल का हो गया है. 7 फरवरी 2025 को इस कपल ने बेटे का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया है. बेटे के पहले जन्मदिन पर इस कपल ने बेटे का चेहरा दिखाया था. वहीं, अब इस कपल ने अपने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में रिलिजन (धर्म) का कॉलम खाली छोड़ दिया है।

बता दें कि रिया चक्रवर्ती को दिए इंटरव्यू में कहा विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने बताया कि मैं चाहता हूं कि बेटे धर्म या कास्ट को लेकर भेदभाव ना करे या हेट ना करे. इस इंटरव्यू में बात करते हुए एक्टर ने कहा ‘मुझे लगता है धर्म एक पर्सनल च्वाइस है. मुझे लगता है कि सबको हक है अपना धर्म चुनने का. मेरे घर पर हर प्रकार के धर्म आपको मिलेंगे. मुझे लगता है धर्म तो इंसान ने बनाया है. मैं पूजा करता हूं, गुरुद्वारे भी जाता हूं, दरगाह भी जाता हूं. मुझे इन सब जगह शांति मिलती है।

भगवान को बोलते हैं शुक्रिया

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि कोई उन्हें देख रहा है और वह भगवान का शुक्र भी मानते हैं जो उन्हें काम मिलता है उसके लिए और उन्हें सेफ रखने के लिए. पहले जब उन्होंने इस बारे में बात की थी तो लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब सवाल खड़े किए लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. अपने बेबी बॉय के बर्थ सर्टिफिकेट में मैंने धर्म वाला जो कॉलम है उसे मैंने खाली छोड़ दिया. तो जब उसका बर्थ सर्टिफिकेट आया सरकार से तो उसमें धर्म नहीं था. ऐसा नहीं है कि सरकार आपको बोलती है कि लिखना पड़ेगा. ये आप पर निर्भर करता है. मुझे काफी दुख होगा अगर कभी मेरा बेटा धर्म को लेकर कुछ भेदभाव करे, तो मैं अपने बेटे की परवरिश ऐसा नहीं चाहता.’

इससे पहले एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने कहा था कि उनके पिता क्रिश्चियन हैं, उनकी मां सिख और उनके भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपना लिया था. वहीं विक्रांत जिन्होंने शीतल से शादी की है वह राजपूत ठाकुर परिवार से हैं. वह खुद किसी एक धर्म को फॉलो नहीं करते हैं, लेकिन वह भगवान पर विश्वास करते हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि बेटे के नाम रखने के लिए उन्होंने नामकरण सेरेमनी रखी थी।

Back to top button