VIDEO अतिवर्षा पर विधायक संजय पाठक ने जिले वासियों से की सतर्क रहने की अपील
अतिवर्षा पर विधायक संजय पाठक ने जिले वासियों से की सतर्क रहने की अपील

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने पिछले दो दिनों से हो रही अति वर्षा दौरान कारण विजयराघवगढ़ समेत कटनी जिले वासियों से सतर्क रहने एवं पुलियों पर पानी रहने के दौरान पार न करने का आग्रह किया है । इसके अलावा उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व विधायक कार्यालय को सूचना प्राप्त होने पर सभी जरूरतमंद गरीब लोगों की मदद करने का भी आग्रह किया है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा बारिश के चलते नदियाँ, नाले और अन्य जल स्रोत उफान पर हैं। ऐसे में ज़रा-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। आप सभी से विनम्र आग्रह है कि कृपया नदियों, नालों या जलभराव वाले क्षेत्रों के पास जाने से बचें। बच्चों को विशेष रूप से ऐसी जगहों से दूर रखें। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
प्रशासन पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रहा है, लेकिन आपकी सतर्कता और सहयोग सबसे अहम है। आपकी सुरक्षा ही मेरी पहली जिम्मेदारी है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें और कोई भी जोखिम न उठाएँ।