
जबलपुर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भेड़ाघाट पहुंचकर मां नर्मदा का पूजन किया। भेड़ाघाट पर उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
भेड़ाघाट में बैठक –
भेड़ाघाट में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें प्रदेश के चुनिंदा 26 नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे शाम को महानद्दा स्थित गुलजार होटल में 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं से चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के एजेंडे पर चर्चा करेंगे।