
कटनी। शहर के बेहद व्यस्तम चौराहे मिशन चौक में महिला की नृशंस हत्या कर बोरे में बंद कर फेंकी गई लाश के मामले में पुलिस आरोपियों का पता लगाना तो दूर अब तक महिला की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है। जिसके कारण एक महिला की निर्मम व नृशंस हत्या की यह गुत्थी नहीं सुलझ पाई है तथा घटना को लेकर शहर भर में चर्चाओं का बाजार सरगर्म है तथा लोग न केवल महिला के बारे में जानना चाह रहे हैं बल्कि वो उसकी नृशंस व निर्मम हत्या कर बोरे में भर कर लाश फेंकने वाले आरोपियों को बेनकाब करने की मांग पुलिस से कर रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज
उधर लाश मिलने के बाद से मामले की जांच में जुटी पुलिस को अब तक महिला की शिनाख्त करने में भी सफलता नहीं मिली है। गौरतलब है कि कल शनिवार की देरशाम मिशन चौक स्थित बस स्टाप के पास पड़े एक पार्सलनुमा बोरे से दुर्गंध आना शुरू हुई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक एम.पी.प्रजापति व कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही बोरे को खोला वहां मौजूद सभी लोग आवाक रह गए। बोरे में एक लगभग 40-45 वर्ष की महिला का शव था। महिला के हाथ पैर रस्सी से बंधे थे।
उसे देख कर ऐसा लग रहा कि वह ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिला है। हाथ पैर बंधे होने के कारण साफ है कि निर्मम पूर्वक हत्या की गई है तथा उसकी लाश को एक पार्सल में पैक करने के बाद उसे बोरे में भरकर यहां फेंका गया है। बहरहाल बोर में महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने सबसे पहले महिला की शिनाख्तगी के प्रयास किए लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को निर्मम व नृशंस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने महिला की शिनाख्त होने का इंतजार है।
दो दिन पुरानी है लाश
कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा के मुताबिक महिला की लाश दो दिन पुरानी थी तथा उस पर ऐसा लेप भी लगाया गया था। जिससे जल्दी दुर्गंध न आए। इसलिए दो दिनों तक बोरा पड़ा रहा लेकिन किसी को भी उसमें लाश होने का संदेह नहीं हुआ लेकिन जब लेप का असर कम हुआ और बोरे से दुर्गंध आना शुरू हुई। तब लोगों को बोरे में लाश होने का संदेह हुआ और उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी।
शिनाख्त के बाद सुलझेगी गुत्थी
उधर नगर पुलिस अधीक्षक एम.पी.प्रजापति का कहना है कि इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने पुलिस को महिला की शिनाख्त होने का इंतजार है। श्री प्रजापति के मुताबिक महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस को गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे ठेला चालक की तलाश
वहीं पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए मिशन चौक में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार काले रंग की स्कूटी से दो लड़के पहले आकर मिशन चौक बस स्टाप में रूके। उनके कुछ देर बाद रिक्शा आया। जिसमें से महिला की बोरे बंद लाश उतार कर कुछ देर खड़े रहे और रिक्शा वाले के जाते ही वहां से स्कूटी लेकर चंपत हो गए। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस रिक्शा चालक सहित स्कूटी में आए दोनों युवकों की तलाश कर रही है।
आखिर क्यों नहीं दिया पुलिस ने ध्यान
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मिशन चौक शहर का बेहद व्यस्तम चौराहा है। जहां दिन भर यातायात पुलिस तैनात रहती है और डायल 100 वाहन भी खड़ा रहता है। इसके बावजूद दो दिनों तक बोरा बंद पार्सल लावारिस हालत में पड़ा रहा लेकिन किसी भी पुलिस वाले ने इस पार्सल की ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में तो कोई कभी पर भी बम रखकर जा सकता है।