katniLatestमध्यप्रदेश

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर एक माह तक चलेंगे विविध कार्यक्रम, भाजपा जिला कार्यशाला में दी गई जानकारी

मोदी सरकार के 11 वर्ष होने पर एक माह तक चलेंगे विविध कार्यक्रम, भाजपा जिला कार्यशाला में दी गई जानकारी

कटनी। पीएम मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 वर्ष इस विषय पर जिला कार्यालय में आयोजित आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर कार्यशाला को सम्बोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भाजपा सरकारें विरासत को संवारने के साथ विकास का काम कर रही हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ज नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है और भारत विकसित देशों के श्रेणी में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम की विस्तार पूर्व जानकारी दी ।

जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन , जिला प्रभारी संजय साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सर्व श्री रामरतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, संकल्प से सिद्धि अभियान के संयोजक सर्व श्री रवि खरे, विजय गुप्ता, अंकिता तिवारी, अम्बरीष वर्मा के मंचातिथ्य में कार्यशाला का भारत माता पंडित दीनदयाल जी डॉ श्यामाप्रसाद जी के तेल चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर  शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन श्री राजेश चौधरी ने किया।

जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकारों के कामकाज के दम पर देश और प्रदेश में लगातार सरकारें बना रही हैं। हमें इन कामों, योजनाओं और हमारी सरकार की उपलब्धियों को इस अभियान के दौरान बूथ स्तर तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी 2014 में सत्ता संभालने के बाद से सत्ता को जनता की सेवा का माध्यम बनाकर निरंतर हर क्षेत्र और वर्ग के कल्याण के कार्य कर रहे हैं।

देश में आज विरासत को संजोकर विकास का कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री जी की जनहितैषी योजनाओं के बल पर आज भारत विकसित देशों के श्रेणी में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। आज का भारत मोदी जी के नेतृत्व में सशक्त व सक्षम राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने है। पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद देश की सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के परस्त पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आज देश के 140 करोड़ से अधिक जनता हमारे साथ है। कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही हिन्दू और मुस्लिम वर्ग में फूट डालकर उनको लड़ाने का कार्य किया, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर वर्ग की उन्नति के लिए कार्य किया है।

जिला प्रभारी संजय साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान दुनिया में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत, महान भारत, स्वर्णिम भारत की जो यात्रा चल रही है, हमें अपने कामों से इस यात्रा में सहभागी बनना है। केंद्र सरकार की उपबल्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करेंगे। श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार निरंतर प्रदेश के विकास का कार्य कर रही है।

हम सभी कार्यकर्ता राष्ट्रवादी दल के सदस्य हैं। हमारा प्रत्येक त्योहार से सांस्कृतिक संबंध है, इसलिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार हर त्योहार को आनंद के साथ जनता के साथ मिलकर मना रही है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से अनेक योजनाएं संचालित हैं। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के महिला सशक्तिकरण के संकल्प के साथ भाजपा की सरकार आगे बढ़ रही है।

जिला स्तरीय कार्यशाला में जानकारी दी कि अगले एक माह तक विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत 9 जून को डिजिटल प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जल संरक्षण की दृष्टि से तालाबों, पोखरों एवं कुओं आदि के संरक्षण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 5 जून से पर्यावरण की दृष्टि से पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां’ के नाम के तहत पौधा रोपण जिले में प्रोफेशनल मीट और मंडल स्तर पर ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का अभियान चलेगा। प्रत्येक विधानसभा में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के पंजीकरण शिविर लगेंगे। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 15 से 20 जून तक मंडलों में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन। 23 जून डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस एवं 6 जुलाई को उनकी जयंती मनायी जाएगी। 25 जून को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष होने पर सेमिनार और लोकतंत्र सेनानी के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

Back to top button