सिंधु नौजवान मंडल के तत्वाधान में झूलेलाल जन्मोत्सव अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

सिंधु नौजवान मंडल के तत्वाधान में झूलेलाल जन्मोत्सव अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
कटनी, सिंधी समाज की अग्रणी संस्था सिंधु नौजवान मंडल के तत्वाधान में झूलेलाल जन्मोत्सव चेट्रीचंड्र पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सिंधु झूलेलाल मंगलम के पास चड्डा कॉलेज कैंपस में किया गया।
23,26,27,28 मार्च सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ* समस्त कार्यक्रमों की शुरूआत भगवान श्री झूलेलाल साईं की आरती से हुई कार्यक्रमों की श्रृंखला में 23 मार्च को वाकाथन(पैदल मार्च) में समस्त सिंधी समाज ने एक वेषभूषा शामिल होकर सामाजिक एकता की मिसाल कायम की 26 मार्च को संत सांई लालदास साहिब के सत्संग व दर्शन प्राप्त कर निहाल हुए लोग 27 मार्च को आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय के अलावा विशेष पुरस्कार भी वितरण किए गए व मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्री पत्र,मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान गणेश वंदना,कथक,बांसुरी वादन व महाकुंभ की विशेष प्रस्तुति व सांस्कृतिक संगीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों ने धर्म प्रेमी जनता का मनमोह लिया 28 मार्च को राजस्थान से आए मशहूर गायक गिरीश कृपलानी व दिल्ली से आई मशहूर गायिका ईना लखमानी द्वारा भजन संध्या की शानदार प्रस्तुति ने समां बांधा 29 मार्च को अमृतमय भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर मुख्य पवित्र किया आयोजित समस्त कार्यक्रमों में जनता का हुजूम देखते बनता था
30 मार्च को निकली जाएगी भव्य शाही शोभा यात्राशोभायात्रा भगवान श्री झूलेलाल मंदिर गुरुनानक वार्ड से सांय 5 बजे प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई मसुरहा घाट में संपन्न होगी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण विशाल महाकाल डमरू वादक व अधोरी गुर्प रहेगा सिंधु नौजवान मंडल समस्त धर्म प्रेमी जनता से आग्रह करता है की शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें…