katniमध्यप्रदेश

माध्यमिक शाला एनकेजे में बसंत पंचमी पर हुए विविध कार्यक्रम

...

माध्यमिक शाला एनकेजे में बसंत पंचमी पर हुए विविध कार्यक्र

कटनी /उपनगरीय क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक शाला एन.के.जे.में बसंत पंचमी पर अनेकों अनेक रंगारंग कार्यक्रमो की बाढ़ सी रही.शाला प्रभारी श्रीमती कविता जैन के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शाला में विराजमान माता का सोलह श्रृंगार शालेय सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती मोहना जरगर सोनी विद्यालयिन कोकिला श्रीमती मनीषा कांबले के साथ मिलकर कीं . माता के अदभुत और आकर्षक श्रृंगार के नजारा का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता था,कि विद्यालय के छात्र,छात्राएं, शिक्षक और अन्य कर्मचारीयों की आँखे मां की मूर्ति से पूरे समय अनवरत टस से मस नहीं हुईं .बारी बारी से सभी शिक्षक -शिक्षकाओं सहित विद्यालयीन कर्मचारीयों ने माता का शुभाशीष पाने हेतु पूरे सच्चे मन से उनकी अराधना में पूरे समय तल्लीन नजर आये . माता जी के सम्मान में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अदभुत छटा को देखकर उपस्थित सभी लोग मंत्र मुग्ध हुए, इस वर्ष एक अनोखे अंदाज में हुईं मातारानी की आराधना में हवन हेतु विशेष ब्राम्हणों के द्वारा किये गये मंत्रोपचार को भाँपकर बुरी वलाय स्कूल के आस पास फटकने की हिम्मत नहीं जूटा सकी.हवनोउपरांन्त सपन्न हुईं मातारानी की संगीतमय आरती से पूरा विद्यालय भक्ति के रस में सराबोर नजर आया.इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मनीषा कांबले के आनंदम भरे गीत से पूरे वातावरण सुगन्धित हो उठा. अंत में प्रसाद स्वरूप सभी जनों को मिष्ठान वितरण कर जहाँ एक ओर विद्यार्थियों ने माध्यान्ह भोजन का रसा स्वादन किये, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने स्वल्पाहार का भी भरपूर लुफ्त उठाये. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारी गणों में श्रीमती कविता जैन, कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत,पं.अजय मिश्रा,पं.जितेंद्र दुबे, अजय पटेल,अनिल पाण्डेय, सुरेश तिवारी,श्रीमती मोहना जरगर सोनी, श्रीमती मनीषा कांबले,श्रीमती हेमलता रैकवार, श्रीमती नीतू दाहिया, श्रीमती नीलम श्रीवास, श्रीमती लक्ष्मी बाई रजक सहित शाला प्रबंध कार्यकारणी के दर्जनों सदस्य गण प्रमुख रहे.

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button